Wednesday, December 16, 2009

जीवन की बगिया....

जीवन की बगिया महकेगी, लहकेगी हम्म......
जीवन की बगिया महकेगी, लहकेगी, चहकेगी खुशियों की कलियाँ झूमेंगी, झूलेंगी, फूलेंगी जीवन की बगिया …
वो मेरा होगा, वो सपना तेरा होगा
मिल्झुल के माँगा, वो तेरा मेरा होगा, जब जब वो मुस्कुराएगा, अपना सवेरा होगा …वो मेरा होगा, वो सपना तेरा होगा, मिल्झुल्के माँगा, वो तेरा मेरा होगा...
जब जब वो मुस्कुराएगा, अपना सवेरा होगा …थोड़ा हमारा थोड़ा तुम्हारा, आयेगा फिर से बचपन हमारा
जीवन की बगिया महकेगी, लहकेगी, चहकेगी खुशियों की कलियाँ झूमेंगी, झूलेंगी, फूलेंगी, जीवन की बगिया ॥

हम और बंधेंगे, हम तुम कुछ और भंदेंगे होगा कोई बीच, तो हम तुम और बन्देंगे बांदेगा धागा कच्चा, हम तुम तब और बंधेंगे …कुछ और बंधेंगे , हम तुम कुछ और बंधेंगे होगा कोई बीच, तो हम तुम और बंधेंगे, बांधेगा धागा कच्चा, हम तुम तब और बंधेंगे …थोड़ा हमारा थोड़ा तुम्हारा आयेगा फिर से बचपन हमारा जीवन की बगिया महकेगी, लहकेगी, चहकेगी खुशियों की कलियाँ झूमेंगी, झूलेंगी, फूलेंगी , जीवन की बगिया …


मेरा राजदुलारा, वो जीवन प्राण हमारा, फूलेगा एक फूल, खिलेगा प्यार हमारा दिन का वो सूरज होगा, रातों का चाँद सितारा मेरा राज दुलारा वो जीवन प्राण हमारा हूलेगा एक फूल, खिलेगा प्यार हमारा दिन का वो सूरज होगा, रातों का चाँद सितारा…थोड़ा हमारा थोड़ा तुम्हारा आयेगा फिर से बचपन हमारा जीवन की बगिया महकेगी, लहकेगी, चहकेगी खुशियों की कलियाँ झूमेंगी, झूलेंगी, फूलेंगिजीवान की बगिया ।